हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम जानेगे की अपने Android Mobile में Hindi Typing कैसे करे ।
इंडिया में इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा Search या टाइपिंग होने वाली भाषा हिंदी है जब हम Social Media का यूज़ करते है । तो हिंगलिश (Hinglish) सबसे ज्यादा यूज़ करते है । (हिंगलिश का मतलब है Likhe – लिखे ) इस भाषा का यूज़ Whatsapp, Facebook, Twitter और भी social media में यूज़ लेते है ।
मुझसे कई लोग पूछते है । कि आप Mobile में Hindi Typing कैसे करते है । मुझे लगता है कि उनको शायद Google indic keyboard के बारे में पता नहीं है । इसलिये आज की मेरी यह ब्लॉग पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है । जो अपने Mobile में Hindi में Type करना चाहते है तो पूरा आर्टिकल पढ़ें ।
Mobile में Hindi Typing कैसे करे:-
इस app को Play Store पर 100 Million Downloads मिले हुवे है 4.3 की रेटिंग मिली हुई है जो की अच्छा रेटिंग पॉइंट माना जाता है । इसे Download करने के लिए आपको Play Store में जाकर Google Indic नाम Search करना होगा पहले App को ही Download कर ले निचे फोटो में देखे ले ।
Setup Hindi Typing Tool Step 1 :-
- Setup करने के लिए सबसे पहले आप App को Open करना होगा ।
- जैसे जैसे मेने img में बताया है वैसे ही आप Setup कर ले ।
- Step 2 में Select Input Method पर Click करे ।
- Google Indic Keyboard को Select करे ।
Step 2:-
- इस App के Step 3 के अंदर SET PERMISSIONS पर क्लिक करने के बाद ।
- Allow Google Indic Keyboard to Contacts ? इसे हम Allow पर click करना है ।
- Step 4 में Accept पर क्लिक करे ।
- Next Screen में All Set लिखा दिखेगा ।
Advertisement
Step 3:-
- All Set होंने के बाद आपको नेक्स्ट स्क्रीन पर Theme Select करने के लिए कहेगा।
- Theme Select करने के बाद GET START पर Click करे।
- Select Input Language में hindi को सेलेक्ट करे और OK पर क्लिक करे।
- अब जहा पर लिखना है वहा पर क्लिक करे जहा “अ” लिखा है उस पर क्लिक करे।
- निचे Img में देखे और सेलेक्ट करे।
अब आप अपना एंड्राइड मोबाइल में हिंदी व हिंगलिश में लिख सकते है और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट करे जरुर बताना ।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताना ।