Mobile में Hindi Typing कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम जानेगे की अपने Android Mobile में Hindi Typing कैसे करे ।

इंडिया में इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा Search या टाइपिंग होने वाली भाषा हिंदी है जब हम Social Media का यूज़ करते है । तो हिंगलिश (Hinglish) सबसे ज्यादा यूज़ करते है । (हिंगलिश का मतलब है Likhe – लिखे ) इस भाषा का यूज़ Whatsapp, Facebook, Twitter और भी social media में यूज़ लेते है ।

मुझसे कई लोग पूछते है । कि आप Mobile में Hindi Typing कैसे करते है । मुझे लगता है कि उनको शायद Google indic keyboard के बारे में पता नहीं है । इसलिये आज की मेरी यह ब्लॉग पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है । जो अपने Mobile में Hindi में Type करना चाहते है तो पूरा आर्टिकल पढ़ें ।

Mobile में Hindi Typing कैसे करे:-

इस app को Play Store पर 100 Million Downloads मिले हुवे है 4.3 की रेटिंग मिली हुई है जो की अच्छा रेटिंग पॉइंट माना जाता है । इसे Download करने के लिए आपको Play Store में जाकर Google Indic नाम Search करना होगा पहले App को ही Download कर ले निचे फोटो में देखे ले ।google hindi

Setup Hindi Typing Tool Step 1 :-

  • Setup करने के लिए सबसे पहले आप App को Open करना होगा ।
  • जैसे जैसे मेने img में बताया है वैसे ही आप Setup कर ले ।
  • Step 2 में Select Input Method पर Click करे ।
  • Google Indic Keyboard को Select करे ।google hindi

Step 2:-

  • इस App के Step 3 के अंदर SET PERMISSIONS पर क्लिक करने के बाद ।
  • Allow Google Indic Keyboard to Contacts ? इसे हम Allow पर click करना है ।
  • Step 4 में Accept पर क्लिक करे ।
  • Next Screen में All Set लिखा दिखेगा ।

google hindi

Advertisement

Step 3:-

  • All Set होंने के बाद आपको नेक्स्ट स्क्रीन पर Theme Select करने के लिए कहेगा।
  • Theme Select करने के बाद GET START पर Click करे।
  • Select Input Language में hindi को सेलेक्ट करे और OK पर क्लिक करे।
  • अब जहा पर लिखना है वहा पर क्लिक करे जहा “अ” लिखा है उस पर क्लिक करे।
  • निचे Img में देखे और सेलेक्ट करे।google hindi

अब आप अपना एंड्राइड मोबाइल में हिंदी व हिंगलिश में लिख सकते है और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट करे जरुर बताना ।

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताना ।

Leave a Comment